समुद्र का पानी खारा क्यों होता है?

dead sea pic

आप सबको यह जानकारी होगी की हर समुद्र का पानी खारा होता है| पर इसकी वजह आखिर क्या होती है ? शायद ये नही पता होगा | दरसल समुद्र के पानी की खारा होने की कई वजहें है | पहली जब नदियों का पानी समुद्र की ओर बहता है रहता है तो ज्यादा से ज्यादा पानी वाष्पीकृत होकर उड़ जाता है और बादल बन जाता है, और कुछ पानी समुद्र में चला जाता है | जब यह बादल बरसतें है, तो आसमान में मौजूद कई गैसों (जैसे- कार्बन-डाई-अक्साइड, सल्फर , नाइट्रोजन) को अपने साथ मिला लेता है | जो की वर्षा के पानी को लवणीय बना देती है | और यह पानी जब पहाड़ों पर गिरता है तो ये लवण पानी में अच्छी तरह से घुल जातें है, जो इसे खारा बना देतें है |

नदियों में यह अम्लीय लवण बहुत छोटी मात्रा में मौजूद होतें है | दूसरा कारण समुद्र की तल पर पाई जाने वाली चट्टानें और ज्वालामुखी होतें है | यह समुद्र जल में लवण बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण होता है, जिससे समुद्र का पानी खारा होता है | एवं समुद्र में मौजूद क्लोरीन तथा सोडियम भी जब एक दुसरे से रासायनिक क्रिया करके सोडियमक्लोराइड अर्थात नमक का निर्माण करतें है जो की समुद्र के पानी को खारा बनातें है