भारत की सबसे खूबसूरत महिला – मानुषी चिल्लर

 

भारत की सबसे खुबसूरत महिला मानुषी चिल्लर हैं , इन्होने 20 साल की उम्र में  फेमिना मिस इंडियन और 54th मिस वर्ल्ड का ख़िताब साल 2017 में जीता।

मानुषी का जन्म 14 मई 1997 को हुआ था। इन्होने ने अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली के संत थॉमस स्कूल से पूरी की। अभी ये Mbbs कर रही हैं भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कौलेज से।

मानुषी चिल्लर भारत की 6 ठी महिला है जिन्होंने ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता। प्रियंका चोपरा के बाद इन्होने ने ही ये ख़िताब जीता।

इनकी लम्बाई 5′ 8” है और वजन 55 kg है।

मानुषी चिल्लर दिखने में काफी खूबसूरत हैं। इनका गोरा चेहरा और सेक्सी लुक है। इनके पिता का नाम मित्र बासु चिल्लर है जो की DRDO ( डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन ) में वैज्ञानिक हैं।

इनकी माँ का नाम डॉ नीलम चिल्लर है जो एसोसिएट प्रोफेसर और डिपार्टमेंट हेड हैं , इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन बेहविऔर एंड अलाइड साइंसेज।

मानुषी चिल्लर एक अच्छी कत्थक डांसर भी हैं। मानुषी चिल्लर सामाजिक कार्य में भी सक्रिय हैं उनकी एक संस्था भी है जिसका नाम है प्रोजेक्ट शक्ति , जिसके माध्यम से वो लड़कियों को प्रसव के दौरान होने वाले परेशानीओ का निदान करती हैं।

वो नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में भी कार्यरत रह चुकी हैं।