गरीबी वो अवस्था है जब आपके पास मौजूद संसाधन आपके जरूरत से कम है। उस अवस्था को गरीबी कहते हैं।
इसका मतलब ये हुआ की एक गरीब आदमी अपना रेंट पे करने में असमर्थ होता है , बच्चो को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ होता है , उसका भविष्य शुरक्षित नही होता . गरीबी की अवस्था में लोग अपनी साधारण जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ होते हैं।
वर्ल्ड बैंक के एक रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी 1.9 डॉलर पर डे (यानि की 121 रुपया हर दिन) से निचे की आय में गुजर बसर कर रहे थे, जो की 2012 में 12.4 प्रतिशत था और 1990 में यह आंकड़ा 35% प्रतिशत था
1990 के बाद से 100 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बहार आये हैं . 2013 में 76 करोड़ लोग 121 रुपया से कम के आय में जीवन व्यतीत करते थे, वाही 1990 में यह संख्या 185 करोड़ था
लेकिन लोगो का गरीबी से बहार आना हर देश में सामान्य रूप से नही हुआ है . यह ज्यादातर चीन और इंडोनेशिया और भारत में हुआ है जहाँ लोग गरीबी से बहार आये हैं . लेकिन आज भी गरीबो की आबादी में से आधी से अधिक आबादी अफ्रीका में रहती है
सबसे ज्यादा गरीब लोग गावों में रहते हैं जो पढ़े लिखे नही होते और खेती बारी ही उनका धंधा होता है .
गरीबी के कारण
निरक्षरता – कम या बिलकुल भी नही पढ़े लिखे लोग देश की अर्थव्यवस्था में शामिल नही हो पाते आज जो भी देश दुनिया में आगे निकला है वह शिक्षा के कारण ही आगे निकला है आज दुनिया विज्ञानं और प्रोदोगिकी में इतना आगे निकल गया है की इस ज़माने में जो निरक्षर रहेगा वो कभी आगे नही बढ़ सकता . पृथ्वी पर उपलब्ध संसाधनों का कैसे उपयोग करना है यह एक शिक्षित व्यक्ति ही जान सकता है
संसाधनों की कमी – सऊदी अरब और बाकि सारे अरब देश पहले बहोत ही गरीब थे लेकिन जब वह तेल का पता चला और वे लोग पूरी दुनिया को तेल बेचकर आमिर हो गये अगर अरब देशो में तेल जैसे संसाधन मौजूद नही होते तो आज सऊदी अरब गरीब ही रहता . जिस देश में जितना ज्यादा प्राकृतिक संसाधन पाए जाते हैं वह देश उतना ही संम्पन्न होता है
गुलामी – हमारा देश भारत सौकड़ो सालो तक अंग्रेजो का गुलाम रहा उन्होंने ने भारत में सैकड़ो सालो तक लूट मचाया . जब कोई देश गुलाम हो जाता है तो वह गरीब हो जाता है, आज अगर भारत में इतनी गरीबी है तो उसका एक मुख्या वजह गुलामी है
सामाजिक तनाव और झगडे – सीरिया और इराक में कई सालो तक लड़ाई चलने के बाद वहां का अर्थव्यवस्था ख़तम हो चूका है वे देश कहा जाय को 100 साल पीछे जा चुके हैं और वह गरीबी बढ़ गयी है
धार्मिक कारण – कुछ लोग अपनी वर्तमान की हालत सुधारने में विस्वास नही करते, वे सब कुछ भगवान पर छोड़ देते हैं और मरने के बाद मुक्ति की कामना में लग जाते हैं . एक अध्ययन में यह पाया गया की जो लोग ज्यादा ही धार्मिक होते हैं वे गरीब भी होते है
पारिवारिक कारण – कुछ लोग ऐसा सोचते है की जितना ही बड़ा परिवार होगा उतना ही हम संपन्न होंगे और इसी कारण ना चाहते हुए भी अपने परिवार को गरीबी में धकेल देते हैं अगर परिवार बड़ा है तो बच्चो को अच्छी शिक्षा देना संभव नही है और बिना शिक्षा का गरीबी से बहार निकलना भी संभव नही है
धन दौलत क्या है ? पैसा क्या है ?
पहले जब पैसा नहीं था तब लोग अपने वस्तु आदान प्रदान करते थे उसे बार्टर सिस्टम बोलते हैं. किसी के पास ज्यादा आनाज होता था तो किसी के पास ज्यादा मवेशी गाय , भैस। तो लोग मवेशी और अनाज आदान प्रदान कर लेते थे। तो यहाँ मवेशी और आनाज वो वस्तु है जिसकी कीमत है और आदान प्रदान किया जा सकता है। फिर यहाँ पैसा आता है। पैसा भी एक वैल्यू है हम अपने मवेशी को बेच कर पैसे में बदल सकते है और फिर उस पैसे से बाद में आनाज भी खरीद सकते है। अब शायद आपको पता चल गया होगा की पैसा क्या है। पैसा एक वैल्यू है जो हम बनाते है और जो बिक सकता है।
हम सभी धरती पर उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग करते है जो इस धरती पर पहले आया वो धरती पर उपलब्ध वस्तुओ का एक अच्छा वैल्यू क्रिएट कर दिया जो अन्य लोगो की जरूरत को पूरा करता है। जैसे आज के समय में जिसके पास धन दौलत है इसका मतलब ये हुआ की उन्होंने कुछ वैल्यू क्रिएट किया होगा अगर वो नहीं किये होंगे तो उनके खानदान में किसी ने किया होगा। इसलिए वो अब आमिर है और धरती पर उपलब्ध अलग अलग वस्तुओ को अपने वैल्यू से आदान प्रदान कर सकते है।
गरीबी और अमीरी ये कोई किस्मत की बात नहीं है। कोई भी गरीब और आमिर हो सकता है। ये सब उसने कितना वैल्यू क्रिएट किया इस बात पर निर्भर करता है।
यहाँ वैल्यू को आप पैसा ,आनाज और धन दौलत भी बोल सकते है। भगवान ने हर किसी को हाथ पैर और दिमाग दिया है। जिसका उपयोग करके हम भी कुछ वैल्यू बना सकते है।
गरीबी कोई श्राप नहीं है। इसे हटाया जा सकता है।
मेहनत और परिश्रम से इंसान इस दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकता है अगर वो ठान ले तो।
आप मेहनत करने से पीछे न हटे।
आप जो कुछ भी करे जिंदगी में चाहे वो बिज़नेस हो या नौकरी, ठीक से करे।
किसी काम में आपका अगर मन नहीं लगता हो तो वो काम न करे क्यों की अगर मन नहीं लगेगा तो अच्छा वैल्यू क्रिएट नहीं होगा और अगर अच्छा वैल्यू क्रिएट नहीं होगा तो उसका कीमत भी कम होगा।
जय हिन्द दोस्तों
#Garibi kya hai in Hindi
Best motivation very very very good
Lecture is very good
Very good
Very good sir
Very good
Nice
very
nice
chal pagal
Thanks
Thanks Rahul Singh
best
Right
Nice
Good Dimag