इस आर्टिकल में आपको अच्छे अच्छे विचारो से अवगत कराया जायेगा
याद रखिये आपके पास असीमित छमता है , उसको किसी सीमा की जरूरत नही है
अगर आप आगे बढ़ना छोड़ देंगे तो ये मत सोचिये गा की कोई और आपकी सहायता करेगा , आपको खुद को आगे धकेलना होगा
हर चीज़ बाद में करेंगे बाद में करेंगे कहने से काम नही चलेगा , अभी सुरु कीजिये
आराम से तो खाना भी नही मिलता बड़ी बड़ी चीज़े तो दूर की बात हैं
सपने तो देखो लेकिन उसको सच करने का प्रयास भी करो
सफलता लेना है तो लालटेन लेकर ढूँढना पड़ेगा रे बाबु
लालटेन के बिना पढाई कैसे होई रे बाबु , मेहनत कर ब तबे न अच्छा महसूस कर ब
वाह वाह , धुप कितनी भी तेज हो समुन्द्र नही सूखते और आंधी कितनी भी तेज क्यों न हो पहाड़ हिला नही करते
भाई काम ऐसा करो की लोग याद रखे
सफलता या असफलता कुछ न कुछ सिखा कर ही छोडती है
लेकिन वो चीज़ तभी मिलता है जब आप मेहनत करेंगे
गिरते तो सब हैं लेकिन जो गिरकर उठ जाते हैं वे महान कहलाते हैं
इंतज़ार नही कोशिश करो
संभव में ही असंभव छुपा हुआ है
याद रखना , मंजिल एक है लेकिन रास्ते अनेक हो सकते है
समय ही पैसा है भाई
हर चीज़ के लिए दुसरे को जिमेवार ठहराना नही है
निराशावादी मनुष्य बनने में कोई फायदा नही है
समय के साथ खुद को भी बदल लो वरना बदल लिए जाओगे
राज मत बताओ नही तो लोग उसे पुरा नही करने देंगे
Leave a Reply