महामारी किसे कहते हैं Epidemic and Pandemic in Hindi

“महामारी उस स्थिति को कहा जाता है जब कोई बीमारी एक व्यापक भौगोलिक क्षेत्र में एक बड़ी आबादी को प्रभावित करता है “

Epidemic और Pandemic क्या है

Epidemic – ऐसा बीमारी जो नियंत्रण से बाहर हो चूका है और बहुत ही तेजी से किसी क्षेत्र या समुदाय के लोगो में फ़ैल रहा है, जैसे की कॉलरा , प्लेग इत्यादि

Pandemic – ऐसा एपिडेमिक जो की एक बहुत ही बड़े भौगोलिक क्षेत्र में एक बड़ी आबादी को प्रभावित करता है जैसे की देश और महादेश में कोरोना वायरस का फैलना , इसे हम पान्डेमिक कह सकते हैं

महामारी के समय क्या करे और क्या नही करे

  • रोजाना स्नान करे, हाथो के नाखुनो को काट कर रखे और साफ कपडे पहने
  • खाना खाने से पहले , मुह आँख नाक छूने से पहले हाथो को अच्छी तरह साबुन से धोये
  • छिकने और खासते समय मुह को ढके, तथा उसके बाद हाथो को भी धोये
  • संतुलित आहार और पोसक तत्वों से भरा हुआ खाना खाए
  • भीड़ वाली जगहो पर जाने से परहेज करे
  • रहने और सोने के जगह पर तजा वायु का आवागमन बना कर रखे
  • अत्त्यधिक ठण्ड और गर्मी से बचे
  • स्वास्थ से जुडी जानकारियां पढ़े और अमल करे
  • ध्यान रखे की आप जानकारियां परिचित और विश्वसनीय क्ष्रोत से ले
  • अफवाहों से बचे

अब तक के कुछ महामारी

एचआईवी / एड्स महामारी

इस महामारी ने 1980 के दशक में बहुतो को मारा और यह आज भी जारी है लेकिन आज लोग इस बीमारी से ग्रसित होने के बाद भी एक सामान्य जीवन जी रहे है .

जब यह महामारी अपने चरम पर था तब इसने ३.५ करोड़ लोगो को मारा और यह आज भी लोगो को मार रहा है. एड्स से अब तक ७ करोड़ लोग ग्रसित हैं

1918 इन्फ्लुएंजा (फ्लू)

१९१८ में इन्फ्लुएंजा महामारी पुरे विश्व में हाहाकार मचा रहा था। इस महामारी से 50 करोड़ लोग संक्रमित हो गये और लगभग 5 करोड़ लोग मारे गये।

यह महामारी H1N1 वायरस के कारण हुआ था , इसे स्पेनिश फ्लू भी कहते हैं

हैजा महामारी (Cholera pandemic)

अब तक टोटल ७ बार हैजा महामारी हो चूका है पूरी दुनिया में . हैजा का सबसे पहला केस कलकत्ता में १८१७ में आया था और धीरे धीरे यह बीमारी पूरी दुनिया में फ़ैल गया . १८१७ से १८६० के बीच लगभग १.५ करोड़ लोग मारे गये और २ करोड़ ३ लाख लोग १८६५ से १९१७ के बीच मारे गये .

अभी कुछ सालो पहले २०१६ से २०२० के बीच के समय में यह महामारी यमन में आया था .

कोरोना महामारी २०१९ – २०२० (corona virus – covid 19 pandemic)

आज कोरोना वायरस महामारी को कौन नही जानता यह महामारी आज पूरी दुनिया में फ़ैल चूका है , लाखो लोग मारे जा चुके है और लाखो लोग इस बीमारी से ग्रसित है , इस बीमारी की सुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई और धीरे धीरे यह पूरी दुनिया में फ़ैल चुकी है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर अमेरिका जैसे विकसित देश में देखा गया है, जहाँ रोज कई हज़ार लोग मारे जा रहे है , इस बीमारी का लक्षण सुखी खासी , साँस लेने में तकलीफ और तेज बुखार माना गया है

इबोला वायरस महामारी (West African Ebola Virus Epidemic)

इबोला महामारी एक बहुत ही खतरनाक महामारी है जो की इबोला विषाणु के कारण होता है . इसके लक्षण बुखार , गले में खरास , मांसपेशियों में दर्द और सर दर्द होता है. यह महामारी संक्रमित जानवर के खून या शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ के संपर्क में आने से होता है.