पदार्थ व इनके रासायनिक नाम

हम अपने रोजमर्रा के जिंदगी में अनेक पदार्थों का प्रयोग करते हैं। इन्हें हम सामान्य नाम से पहचानते हैं, परन्तु ये पदार्थ रसायन से युक्त होते हैं और इनके रासायनिक नाम भी होते हैं।

आज इस लेख में हम आपको कुछ उपयोगी पदार्थों के रासायनिक नाम से अवगत करवाना चाहते हैं। कुछ पदार्थों के नाम व रासायनिक नाम निम्नलिखित हैं-

नौसादर- अमोनियम क्लोराइड

द्राक्ष शर्करा (अंगूर का सत)- ग्लूकोज़

स्लेट- सिलिका एल्युमिनियम ऑक्साइड

लाल सिंदूर- लेडपर ऑक्साइड

चूना- केल्शियम ऑक्साइड

लाल दवा- पोटेशियम परमैग्नेट 

खाने का सोडा- सोडियम बाई कार्बोनेट

धोने का सोडा- सोडियम कार्बोनेट

शोरा- पोटेशियम नाईट्रेट

शोरे का अम्ल- नाइट्रिक एसिड

कास्टिक पोटाश- पोटेशियम हाइड्रोक्साइड

स्प्रिट- मैथिल एल्कोहल

बुझा चूना- कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

लाफिंग गैस- नाइट्रस ऑक्साइड

चाक- कैल्शियम कार्बोनेट

हरा कसीस- फेरिकसल्फेट

नीला थोथा- कॉपर सल्फेट

सफेद थोथा- जिंक सल्फेट

जिप्सम- कैल्शियम सल्फेट

फिटकरी- पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट 

सुहागा- बोरैक्स

मण्ड- स्टार्च

गंधक- सल्फ्यूरिक एसिड

टी. एन. टी.- ट्राई नाइट्रो टॉल्विन

बालू रेत- सिलिकॉन ऑक्साइड

साधारण नमक- सोडियम क्लोराइड

नमक का अम्ल- हाइड्रोक्लोरिक एसिड

चीनी- सुक्रोज

हल्दी- कुर्कुमा लौंगा

संगमरमर- कैल्शियम कार्बोनेट

ब्लीचिंग पाउडर- कैल्शियम हाइपो क्लोराइट

प्लास्टर ऑफ़ पेरिस- कैल्शियम सल्फेट हाफ़ हाइड्रेट

चिली साल्टपीटर- सोडियम नाईट्रेट

चाइना व्हाइट- जिंक ऑक्साइड

मार्श गैस- मेथेन

पानी- हाइड्रोजन डाई ऑक्साइड

यूरिया- कार्बोनेट

हाइपो- सोडियम थायोसल्फेट

एल्कोहल- इथाइल एल्कोहल

गैलेना- लेड सल्फाइड

अश्रु गैस- क्लोरो एसीटो फेनोन