सरल भाषा में कहे तो :
कंप्यूटर एक ऐसा electronic मशीन है जो यूजर (उपभोक्ता ) के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करके एक सटीक उत्तर प्रदान करता है. कंप्यूटर शब्द compute से बना है जिसका मतलब गणना करना होता है. जब कंप्यूटर को पहली बार बनाया गया था तब इसका उपयोग सिर्फ गणना करने के लिए होता था.
एक कंप्यूटर के मुखतः ३ भाग होते हैं जो निम्नलिखित हैं
१. इनपुट डिवाइस – हर वो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसके मदद से हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं उन्हें इनपुट डिवाइस कहा जाता है
२. प्रोसेसिंग डिवाइस – आसन भाषा में इसे हम कंप्यूटर का दिमाग भी कह सकते हैं जिसमे हमारे द्वारा दिए गये निर्देशों को कंप्यूटर प्रोसेस करता है यानि की अगर हमने इनपुट डिवाइस से २ + २ क्या होता है कंप्यूटर से पूछा है तो कंप्यूटर प्रोसेसिंग डिवाइस में इसे जोड़कर , आउटपुट डिवाइस से हमे रिजल्ट दिखा देगा .
३. आउटपुट डिवाइस – इस डिवाइस से कंप्यूटर रिजल्ट दिखता है या सुनाता है. आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर का स्क्रीन भी हो सकता है और कंप्यूटर का स्पीकर भी हो सकता है
आज कल कंप्यूटर का उपयोग दुनिया के हर क्षेत्र में हो रहा है और आज हालत यह है की कंप्यूटर के बिना दुनिया का चलना संभव नहीं हैं.
आप जब किसी को फ़ोन लगा रहे हैं तो समझ लीजिये की इसके पीछे हजारों कंप्यूटर काम कर रहें हैं यहाँ तक की आपका मोबाइल ही एक कंप्यूटर ही है
हार्डवेयर और सॉफ्टवेर क्या होता है
आसान भाषा में समझे तो कंप्यूटर के वो सभी पार्ट्स जो हमे दीखता है और जिसे हम अपने हाथो से छु सकते हैं ये सभी हार्डवेयर कहलाते हैं.
इसके विपरीत सॉफ्टवेर हमे दिखता नहीं हैं लेकिन इसे देखने और सुनने के लिए हम हार्डवेयर का उपयोग करते हैं जैसे की सॉफ्टवेर में जब २+२ को जोड़ा तो उसे रिजल्ट दिखाना था, तब उसने मॉनिटर या स्क्रीन की मदद से रिजल्ट दिखा दिया.
सॉफ्टवेर एक कंप्यूटर कोड का सेट होता है जो अगल अलग कामों को करने के लिए लिखा जाता है. अगर हार्डवेयर कंप्यूटर का शरीर है तो सॉफ्टवेर कंप्यूटर की आत्मा है हम दोनों को अलग नहीं कर सकते क्यों की वे दोनों एक दुसरे के बिना काम नहीं कर पाएंगे.
अगर आप सोचते हैं की कंप्यूटर का कोई निश्चित आकर होता है तो आप गलत है कंप्यूटर हर आकर में आता है. लैपटॉप, मोबाइल, डेस्कटॉप , टेबलेट ये सभी कंप्यूटर के ही उदाहरण हैं
ऊपर दिया गया फोटो भी एक कंप्यूटर ही है , जी हाँ इसे रस्बेर्री पाई कहा जाता है जो इस कंप्यूटर का नाम है.
एक कम्पयूटर कुछ ऐसे भी दिख सकता है.
अब तो आप समझ ही गये होने की कंप्यूटर क्या है, तो चलिए आइये हम कंप्यूटर की एक अच्छी परिभाषा ढूंढते हैं.
परिभाषा
कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं जिसे प्रोग्राम किया जा सकता है अलग अलग कार्यो को करने के लिए.
किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (वस्तु ) को कंप्यूटर कहलाने के लिए उसमें ३ विशेषताएं होनी चाहिए
१. वह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो और उसे दिए गये इंस्ट्रक्शन (आदेश ) का पालन कर वह एक बेहतरीन जवाब दे जो सही और सटीक हो.
२. ये डिवाइस इंस्ट्रक्शन (आदेश ), इसे कंप्यूटर की भाषा में कोडिंग भी कहते हैं को समझ सके और उसे execute कर सके (एक्सीक्यूट मतलब उसे प्रोसेस कर सके )
३. यह डिवाइस हमारे डेटा जैसे की फोटो , विडियो और फाइल्स को सेव यानि सहेज कर रख सके और जब हम इसे आदेश दे तो ये उस डेटा को दुबारा वापस ला सके
Leave a Reply