आपने किसी बिल्ली को अँधेरे में देखा है ? तो आपने पाया होगा की इसकी आँखे जुगनू जैसी चमकती रहती है | बिल्ली की तरह ही और बहुत सारे जानवर होतें है जिनकी आंखे अँधेरे में देखकर कोई भी डर जाए |
क्या आप जानतें है की आखिर एसा क्यों होता है की बिल्ली या किसी अन्य जानवर की आंख रात में चमकती है ?
वह जानवर जिनकी ऑंखें अन्धेरे में चमकतीं है उनके आँखों में एक क्रेस्टेलाइन सब्स्टेंस (मणिभीय पदार्थ ) होता है, जिसकी एक पतली परत सी चढ़ी होती है | और यह बिलकुल यूँ काम करती है जैसे किसी समतल दर्पण से प्रकाश का परावर्तन या अपवर्तन होता है |
जब बिल्ली के आँखों का परीक्षण किया गया तो पता चला की इनकी आँखों में पीछे ल्यूमिनियस टेपटम नामक पदार्थ पाया जाता है, जो की आँखों के पर्दों के पीछे स्थित होता है | और यह इतना कमाल का होता है की इसके कारण बिल्ली कम रौशनी में भी आसानी से चीजें देख लेती है | और जितने भी जानवरों की ऑंखें रात में चमकतीं है भलीभांति अँधेरे में देख सकतें है |
Leave a Reply