यह एक प्रकार का Tago virus , polio virus से होने वाला ऐसी बीमारी है जो सिर्फ बच्चों को ही संक्रमित करता है यह तंत्रिका तंत्र को बुरी तरह प्रभावित कर देता है जिसमें हाथ या पैर काम करना बंद कर देता है यह बीमारी एक लाइलाज बीमारी है जो जिंदगी भर के लिए बच्चे को अपाहिज बना देता है शुरुआती दौर में बच्चे को बुखार दर्द उठने बैठने में तकलीफ भी होती है बच्चा हमेशा रोते रहता है जब यह बीमारी पूरी तरह से हाथ या पैर को संक्रमित कर देता है तब बच्चा सामान्य हो जाता है
Etiology :
यह बीमारी polio virus से या Tago नामक वायरस से दूषित जल एवं खाद्य पदार्थ के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाता है जो हाथ या पैर के तंत्रिका तंत्र को सबसे पहले क्षतिग्रस्त करता है मिट्टी खाने वाले बच्चे, गंदी जगहों पर इधर उधर रेंगने वाले बच्चे, एवं किसी भी व्यक्ति का जूठन खाने वाला बच्चा इस रोग का शिकार बन सकता है।
Symptoms :
इस बीमारी में प्रारंभिक अवस्था में तेज बुखार ,सर्दी ,खासी ,उल्टी एवं दस्त होता है 3 से 4 दिन बाद हाथ पैर एक दूसरे से कमजोर दिखाई देने लगते हैं जो आगे चलकर बिल्कुल सूख जाते हैं और निष्क्रिय हो जाते हैं ग्रसित हाथ से व्यक्ति एक गिलास पानी भी नहीं उठा पाता है जब यह बीमारी पुराना हो जाता है तो पीड़ा एवं अन्य कष्ट कम हो जाता है।
Manegement :
वैसे तो यह बीमारी लाइलाज है परंतु बचने का अच्छा मौका भी है बच्चे जन्म के 6 माह बाद से लेकर 5 वर्षों तक निश्चित अंतराल पर पोलियो के सभी खुराक टीके के रूप में लेना चाहिए बच्चे को गंदगी से दूर रखना चाहिए और हमेशा अपरिचित लोगों के जूठन से बचाना चाहिए । भारत सरकार मानव कल्याण के लिए W.H.O द्वारा जारी O.P.V ( Oral polio vaccine) का खुराक P.P.P द्वारा सभी बच्चों को निशुल्क पिलाने का अभियान चला रही है जो काफी कारगर साबित हो रही है।
Leave a Reply