जब भी इंटरनेट की बात आती है तो सबसे पहले Broadband का नाम लिया जाता है, अगर आपको बहुत fast इंटरनेट चाहिए तो आपको broadband का इस्तेमाल करना होगा. ये तो सभी जानते हैं कि fast internet के लिए broadband का सहारा लिए जाता है, पर क्या आपको पता है कि broadband होता क्या है और क्यूँ ये इतना fast है? नहीं ना.. आज हम इसी के बारे में जानेंगे..
BROADBAND (ब्रॉडबैंड) क्या है? What is BROADBAND?
इंटरनेट से जुड़ा ये शब्द Broadband का मतलब होता है Broad bandwidth, यानि कि ऐसा चौड़ा रास्ता जिसके जरिये अनगिनत डाटा हम receive और send कर सकते हैं. आप Broadband को एक चौड़ी नदी की तरह समझ सकते हो जिसमे एक साथ अनगिनत नावें आ-जा सकती हैं. अब यहां सवाल ये आता है कि Broadband दुसरे internet provider विकल्पों की तुलना में इतना fast कैसे?
तो इसका जवाब है Broadband सीधे आपके घर तक wires या डाटा केबल के जरिए पहुचाई जाती है, जिसके माध्यम से आप बहुत fast internet का लुफ्त उठा सकते हो.
उदाहरण के लिए – अगर आप एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में कोई डाटा, data cable के जरिये भेजो और फिर उसी डाटा को wifi के जरिए भेजो तो डाटा भेजने में सबसे कम समय डाटा cable के जरिये लगेगे क्यूंकि वो सीधे आपके कंप्यूटर से जुड़ी हुई है. ठीक इसी तरह broadband सीधे आपके घर तक cable के जरिये इंटरनेट पहुचती है इसलिए ये इतना फ़ास्ट है.
Broadband के प्रकार – Types of Broadband
- DSL – Digital Subscriber Line
- BPL – Broadband over Powerline
- Cable Modem Service
- Fiber Optics
- Wireless Broadband
DSL – Digital Subscriber Line – इस तरह की Broadband सुविधा telephone कम्पनियाँ देती है. अगर आपके घर में telephone connection है तो आप Digital Subscriber Line Broadband की सुविधा ले सकते हो.
BPL – Broadband over Powerline – आपके घर के electrical power के द्वारा जो Broadband की सुविधा दी जाती है उसे Broadband over Powerline कहा जाता है. ये सुविधा कुछ चुनिन्दा जगहों पर उपलब्ध है.
Cable Modem Service – Tv cable के जरिये जो Broadbandआपको दी जती है उसे Cable Modem Service कहा जाता है.
Fiber Optics – इस technology के जरिये fiber optics के जरिये electrical signal को गुजारा जात है जो सबसे तेज है. जिसकी स्पीड 100 MBPS से भी ज्यादा है. Fiber optics Broadband सबसे fast इंटरनेट प्रदान करती है.
Wireless Broadband – Radio frequency जरिये जो broadband दी जाती है उसे wireless broadband कहा जाता है. जैसा की नाम से ही पता चलता है ये broadband wireless होता है, इसमें कोई cable की जरुर नहीं पड़ती.
Broadband इस्तेमाल करने के फायदे
Fast और सबसे तेज Internet चाहिए तो broadband नाम ही सबसे पहले आता है. अगर आपको बिना किसी रुकावट के इंटरनेट का इस्तेमाल करना है तो Broadband का चुनाव सबसे बेहतर होगा. Broadband इस्तेमाल करने के निम्नलिखित फायदे हैं –
- कभी इंटरनेट slow नहीं होगा
- YouTube पे आप बिना किसी रुकावट के HD विडियो देख सकते हो.
- अगर आप online कोई काम करते हो तो broadband का internet आपके काम में कभी रुकावट नहीं डालेगा.
Broadband की सुविधा कैसे लें?
इसके लिए आपको ये पता लगाना होगा कि आपके area में कौन सा broadband सुविधा मौजूद है. वैसे देखा जाये तो BSNL broadband भारत में सभी जगह मौजूद है, आपके यहाँ भी अगर BSNL broadband है तो कोई दूसरा विकल्प सही नहीं, BSNL का broadband को ही चुने.
तो दोस्तों आज आपने internet से जुड़ी एक शब्द के बारे में जान जो है BROADBAND. हमें उम्मीद है कि आपकी सभी जिज्ञासा दूर हुई होगी, अगर फिर में आपके मन में कोई doubt है तो हमें कमेंट के माध्यम से बताएं. धन्यवाद
Leave a Reply