क्या आपको पता है की डंक मारने के बाद मधुमक्खी मर जाती है ? अगर नही तो चलिए आइये हम इस दुखद घटना के बारे में चर्चा करे
मधुमक्खी जो हमे शहद देती है, जो फूलो पर मंडराती है वो डंक मारने के बाद मर जाती है, है न अजीब बात
दरअसल मधुमक्खी जब डंक मरती है तो उसका स्टिंगर (डंक मरने वाला भाग ) टूट जाता है क्यों की वो अपना स्टिंगर वापस नही खीच पाती और इसी चक्कर में न सिर्फ उसका स्टिंगर टूटता है बल्कि उसके साथ उसकी आंत, पाचन तंत्र और मांसपेशियां भी क्षतिग्रस्त हो जाती है या फिर टूट कर बहार आ जाती है और इसी कारन मधुमक्खी डंक मरने के बाद मर जाती है
इसलिए अगर आपको मधुमक्खी काटे तो सबसे पहले उसका स्टिंगर अगर छुट गया हो तो निकाल कर नष्ट कर दे ताकि आपको ज्यदा परेशानी न हो
मधुमक्खी ऐसे ही नही किसी को काट लेती है बल्कि अगर उसके शहद के छाते पर किसी प्रकार का अगर खतरा महसूस होता है तो ही वो कटती है या फिर अगर आपको उसको अच्छे से हैंडल नही करे तो भी वो काट लेती है
ऐसे मधुमखियाँ जो अपने छाते की रक्षा करती है वो वर्कर मधुमखियाँ होती है जो प्रजनन नही करती है अपने रानी की रक्षा करती हैं
Very nice l love biology
Hmmm Nice 👌👌👌