फेसबुक में लॉग इन करे
इस लिंक को खोले https://www.facebook.com/help/delete_account
क्लीक करे डिलीट माय अकाउंट पर
1 साल पहले मैंने अपनी फेसबुक अकाउंट डिलीट की थी। और तब से आज तक इसका कोई भी पछतावा नही है। बहोत सारे लोग यह काम नही कर पाते। अगर आपको जिंदिगी में कुछ अलग करना है और डेरिंग बनना है तो सबसे पहला काम यही होना चाहिए की फेसबुक अकाउंट डिलीट करे।
ऑनलाइन फ्रेंड्स रखकर और वो रोज अपनी लाइफ में क्या करते हैं यह जानकर कोई फायदा नही होने वाला है आपको। ऑनलाइन फ्रेंड्स एक प्रकार के फेक फ्रेंड्स होते हैं। जो सही समय पर आपके कभी काम नही आयेंगे। फेसबुक के जगह आप व्हाट्सप्प इस्तेमाल करो, वो ज्यादा अच्छा है।
फेसबुक डिलीट करने के फायदे
- डिलीट करने के बाद भी वो आपके फेसबुक दोस्त ये नही पूछने आयेंगे की आप कहा गए तो सबसे पहला फायदा है फेक फ्रेंड्स से छुटकारा।
- आप अपनी चीजों पर ज्यादा समय अब दे सकते हैं पहले की अपेक्षा जैसे पढाई , जॉब और कुछ अच्छा करना।
- आपको महंगे मोबाइल और नए नए कपडे खरीद कर सेल्फी लेने की अब जरूरत नही है , तो अब आपके पैसे बचेंगे।
- फेसबुक पर 60% फेक न्यूज़ होता है मतलब की गलत न्यूज़ , तो अब आप गलत या फेक न्यूज़ से बच जायेंगे।
Leave a Reply